
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने 6 साल से फरार एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सत्र न्यायालय के आदेशों की अवहेलना पर भगोड़ा घोषित किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-37 में आरोपी अरुण कुमार निवासी गांव कस्बा मोहल्ला जिला पलवल पर आईपीसी की धारा 379 और 511 के तहत मामला दर्ज था। उस मामले में अदालत ने अपने आदेश ना मानने पर भगोड़ा घोषित कर रखा था। एएसआई संजीव ने आज आरोपी अरुण कुमार को पलवल से गिरफ्तार किया।