
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मई। गुरुग्राम एसीबी ने स्कूल के स्वीपर से रिश्वत लेते एक सुपरवाइजर को रंगेहाथ पकड़ा है। इस मामले में एसीबी ने बाद में एक फील्ड अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य की तलाश जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने 13 मई को एसीबी गुरुग्राम को एक शिकायत दी थी। जिसमें में आरोप लगाया था कि एक जानकार ने उसे बताया था कि एच.के.आर.एन. के माध्यम से नौकरी लग रही है। जिसके बाद वह 2 अप्रैल को चक्करपुर के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में जाकर स्कूल मुखिया से मिला। स्कूल मुखिया ने उसको स्वीपर का काम समझाकर रख लिया। स्कूल में कार्य करने के दौरान सुपरवाइजर रविंद्र उसकी चैकिंग करने आया था। रविंद्र ने उससे उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पास बुक मांगी थी। शिकायतकर्ता ने मांगे गए सभी कागजात रविंद्र को दिए दिए थे। इसके बाद वह लगातार स्कूल में कार्य करता रहा। परंतु जब एक माह बादवेतन नहीं मिलने पर उसने रविंद्र पूछा। तब रविंद्र ने पूछा था कि क्या उसका आईडी कार्ड बन गया है या नहीं! शिकायतकर्ता ने रविंद्र को बताया था कि उसका अभी तक आईडी कार्ड नहीं बना है। वह 5 मई से 3 दिन की छुट्टी पर था, तब फील्ड ऑफिसर अनिल का उसके पास कॉल आया था तथा उससे वेतन और आई.डी. कार्ड के बारे में बात की। अनिल कुमार ने कहा कि ये काम कुछ लिए दिए बिना नहीं होगा और आई.डी. कार्ड के बिना उसको वेतन नहीं मिलेगा। अनिल ने कहा कि इस बारे में वह उसको हैड ऑफिस में तैनात एच.आर. सैनी से बात करके उसे बताएगा। इसके बाद अनिल ने 7 मई को उससे बात की और बताया कि उसने सैनी से बात कर ली है। सैनी सर कह रहे हैं कि बिना खर्चा-पानी दिए आई.डी. कार्ड नहीं मिलेगा।
शिकायतकर्ता ने इसके बाद तथाकथित एच.आर. सैनी से वेतन व आई.डी. कार्ड के बारे में बात की। तो सैनी ने उसने इस काम के बदले 70 से 80 हजार रुपये की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने सैनी से पैसे कम करने को कहा तो। सैनी ने पहले 50 हजार और बाकी पैसे वेतन मिलने के बाद देने को कहा। सैनी ने साथ ही इस मामले में फील्ड ऑफिसर अनिल से बात करने को कहा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 8 मई को अनिल से बात की तो अनिल ने कहा कि यह पैसे शिवराम सुपरवाइजर को दे देना।
एसीबी टीम ने 13 मई को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में सुपरवाइजर शिवराम को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत रंगेहाथ लेते पकड़ा। वहीं एसीबी टीम ने अन्य आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 16/13.5.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज किया है। पुलिस द्वारा कल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी सैनी (एच.आर.) अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।