
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मई। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने फर्रुखनगर थाने का चार्ज संभाल लिया है। संतोष कुमार को पूर्व एसएचओ को लाइन हाजिर किए जाने के बाद यहां की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व एसएचओ को पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या के बाद लाइन हाजिर किया गया था।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार इससे पहले गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में तैनात थे। संतोष कुमार की नियुक्ति पूर्व एसएचओ संदीप धनखड़ की जगह हुई है। धनखड़ को 13 मई को हुई पूर्व पार्षद के भतीजे राकेश सैनी की हत्या के मामले में लाइन हाजिर किया गया है।
वहीं, थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि हलवाई राकेश सैनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चरखीदादरी पुलिस की हिरासत में है। जल्द ही प्रोटेक्शन वारंट के जरिए उसे यहां लाया जाएगा।