Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई चार बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी की गिरफ्तार से बाइक चोरी के चार मामले भी सुलझे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्योग विहार फेज-1 में 19 मई को एक बाइक चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत 21 मई को दर्ज करवाई गई थी।
अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस इस मामले में 2 अगस्त को 1 आरोपी को राजीव चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अजरूद्दीन उर्फ अजार निवासी जमालगढ़ जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उसी दिन आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम जिले से बाइक चोरी की 4 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी रात के समान रैकी करता तथा मौका लगने ही बाइक का लॉक तोड़कर चुरा कर ले जाता था।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि उसपर चोरी करने का 1 मामला गुरुग्राम जिले में, 2 मामले फरीदाबाद जिले में, 2 मामले दिल्ली में और 1 मामला राजस्थान में दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुई 4 बाइक बरामद की है। आरोपी को 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद आज फिर से न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।



