
file photo source: social media
गुरुग्राम, 17 फरवरी। गाय रक्षा दल की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 15 फरवरी को केएमपी रोड पर छोटा हाथी (सुपर कैर्री) को पकड़ा। इसमें दो पशु (बैल) क्रूरतापूवर्क भरकर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी गिफ्तारकिया। दो बैल सहित गाड़ी बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गोरक्षा दल पुलिस टीम को 15 फरवरी को केएमपी रोड पर गस्त के दौरान एक सुपर कैर्री (छोटा हाथी) गाड़ी में कुछ पशुओं को क्रूरतापूर्वक गाड़ी में भरकर ले जा रहा है। संदेह होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा किया। चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करके चालक को आई-कैट कंपनी केएमपी रोड के पास पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी में दो बैल क्रूरतापूर्वक बांधकर गाड़ी में मिले। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध थाना आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में बीएनएस, हरियाणा गोवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। गिरफ्तार आरोपी गाड़ी चालक की पहचान हंसराज निवासी घुमाई जिला कौशांबी (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान धनकोट, गुरुग्राम के रूप में हुई।