
file photo source: social media
गुरुग्राम, 24 फरवरी। थाना पालम विहार पुलिस टीम ने आरोपी अमित उर्फ छोटू निवासी विक्रमगंज, बिहार को ओल्ड दिल्ली रोड गिरफ्तार कर शराब के 150 पव्वे बरामद किए।
पुलिस टीम ने आरोपी युवक से 150 पव्वे देशी शराब बरामद किए । उसके खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।