Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक भगौड़े की पुलिस को 12 साल से तलाश थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियोग संख्या 101/2012 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना पालम विहार में आरोपी राहिल निवासी गांव गंगोरा जिला भरतपुर (राजस्थान) को अपने आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा उद्वघोषित (पीओ) अपराधी घोषित किया गया था।
राहिल को पीओ स्टॉफ मुख्यालय गुरुग्राम पुलिस ने 6 अक्टूबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
वहीं, अभियोग संख्या 74/2011 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना सेक्टर 17/18 में आरोपी बलकार सिंह निवासी गढ़ टेस्की जिला डींग (राजस्थान) को अपने आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा उद्वघोषित अपराधी (पीओ) घोषित करते हुए उसके खिलाफ अभियोग संख्या 08/2022 धारा 174ए आईपीसी थाना शिवाजी नगर में अंकित किया गया। बलकार सिंह को पी. ओ. स्टॉफ मुख्यालय गुरुग्राम पुलिस ने 6 अक्टूबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।



