
file photo source: social media
गुरुग्राम, 24 फरवरी। पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2 व डीएलएफ फेज-1 के एरिया में पुलिस टीम ने रोड के बीच में गाडी खड़ी करके आमजन के आने जाने के मार्ग अवरूद्ध करने वाले दो आरोपियों को गाड़ियों सहित मौका से काबू किया।
इनकी पहचान श्याम सिंह निवासी वजीराबाद गुरुग्राम व महिंदर निवासी ब्रह्मबाद जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप मे हुई। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना थाना डीएलएफ फेज-2 व डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में संबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया।