Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अक्टूबर। गुरुग्राम में तीन युवकों ने एक कैब बुक कर उसके चालक के साथ मारपीट की और गाड़ी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई कार भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में कैब चलाने वाले पीड़ित चालक ने इसकी शिकायत 16 अक्टूबर को पुलिस थाना भौंडसी में दर्ज करवाई। पीड़ित चालक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 15 अक्टूबर को रायसीना हिल्स के पास बने रिसोर्ट पर सवारी ड्रॉप कर रहा था। तभी उसके पास एयरपोर्ट तक कैब बुक करने की रिक्वेस्ट आई। उसने वह रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसे बाद वह सवारी को पिकअप करने गया तो वहां 3 युवक मौजूद थे। वे तीनों को लेकर एयरपोर्ट की तरफ चल दिया। जब वह सेक्टर-69 पहुंचा तो तीनों युवकों ने गाड़ी रोकने के लिए कहा। मैंने गाड़ी रोक दी, तीनों ठेके से शराब खरीदकर पीने लगे। तभी कैब मालिक की कॉल आई और उसकी लोकेशन पूछी। जिसके बाद मैंने अपनी लोकेशन भेज दी। तभी तीनों में से एक युवक ने कहा कि उसका पासपोर्ट वहीं पर रह गया है, वापस चलो और उन्होंने राइड की डेस्टिनेशन भी चेंज कर दी। वह सभी को लेकर वापस वहां पहुंच गया जहां से उन्हें पिकअप किया था। वहां तीनों गाड़ी से उतरकर साइड में पेशाब करने लगे। इसके बाद उन्होंने उदससे कहा कि थोड़ा-सा आगे चलो और तभी पीछे बैठे लड़के ने उसके मुंह को कपड़े से ढक दिया। इसके साथ तीनों ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद वे कैब और उसमें रखे मोबाइल को लूटकर फरार हो गए।
अपराध शाखा सोहना पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को कल भोंडसी से पकड़ा। जिनकी पहचान मुकेश (उम्र-25 वर्ष) और सूरज (उम्र-22 वर्ष) दोनों निवासी गांव इमलिया जिला गोंडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की साजिश रची थी और साजिशनुसार उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। सूरज गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है और मुकेश कोई काम नहीं करता। वे लूटी हुई कार और मोबाइल को बेचने की फिराक थे, परंतु पुलिस इन्हें पहले ही काबू कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लेगी।



