Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 अक्टूबर। फरीदाबाद में दीपावली की रात मॉल ऑफ फरीदाबाद के सामने अपना भोजनालय पर हमला करने वाले करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों में से तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया। कोतवाली थाना एसएचओ भगवान ने बताया कि दीपावली की रात लगभग 10 बजे कुछ युवक अपना भोजनालय पर आए और सामान के लेन-देन को लेकर दुकानदार के साथ बहस शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा की रात 3 बजे के आसपास डेढ़ दर्जन युवकों का समूह वहां एकत्र हो गया और उन्होंने लाठी-डंडों से अपना भोजनालय पर हमला किया।
वीडियो में दिखाया गया कि युवक दुकानदार और कारीगरों के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर रहे थे और अपना भोजनालय में तोड़फोड़ कर रहे थे। इस घटना में दुकानदार को चोट आई थी, जो अब ठीक हैं। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गोच्छी गांव से तीन मुख्य बदमाशों को हिरासत में लिया।
एसएचओ भगवान ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों को सबक सिखाने के लिए उनका मुंडन कराया गया और उसी स्थान पर ले जाकर दुकानदार से माफी मंगवाई गई। इस दौरान तीनों बदमाश शर्म के मारे अपना चेहरा छुपाए हुए नजर आए।
भगवान ने साफ-साफ चेतावनी दी कि फरीदाबाद पुलिस लगातार ऐसे दबंगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और भविष्य में कोई भी इसी तरह की दबंगई दिखाए तो उसके साथ भी वैसा ही किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी हिंसक या अपराधी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
एसएचओ भगवान ने कहा, “हमारा लक्ष्य शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। जहां भी अपराध और दबंगई दिखाई देगी, वहां पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।”
यह कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ कड़ी नकेल का उदाहरण है, जिससे शहर में अनुशासन और कानून का संदेश स्पष्ट रूप से गया है।



