Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र में चलती थार का दरवाजा खोलकर पेशाब करने वाले युवक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। त्यौहार के मौसम में की गई इस शर्मनाक हरकत का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इनके पास से उस थार को भी बरामद कर लिया जिसपर उन्होंने यह शर्मनाक हरकत की थी।
पुलिस ने आज बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक वीडियो गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आई, जिसमें पुलिस थाना न्यू कॉलोनी के क्षेत्र में रेलवे रोड पर एक महिंद्रा थार कार के चालक द्वारा गफलत व लापरवाही से कार चलाने और एक युवक चलती कार का दरवाजा खोलकर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार चालक द्वारा गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाकर अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने और चलती कार में खड़े होकर पेशाब करने का अपराध करने पर इनके खिलाफ कल थाना न्यू कॉलोनी में संबंधित धाराओं के मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहित (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव दादनपुर जिला झज्जर (हरियाणा) और अनुज (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव सिलाना जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि महेंद्रा थार मोहित की है और उस दौरान अनुज गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चला रहा था। वहीं, मोहित ने चलती थार में खड़े होकर पेशाब करने की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि मोहित के खिलाफ झज्जर जिले में 1 मामला हत्या करने के संबंध में, 2 मामले लड़ाई-झगड़ा करने के संबंध में और रोहतक जिले में 1 मामला शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज है। मोहित को जिला झज्जर में दर्ज मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, जिसमें वह दिसंबर 2022 में जमानत पर जेल से बाहर आया था।



