file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या करने के मामले में दूसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकास निवासी मुख्य डाकघर खगड़िया जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई थी। पुलिस ने विकास की मौसेरी बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को दी शिकायत में मौसेरी बहन ने बताया कि वह उद्योग विहार फेज-4 में झुग्गी में रहती है और चाय की दुकान करती है। 17 अक्टूबर को रात लगभग 11.30 बजे टीटू निवासी गुरेवा सुलतानपुर जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) उसकी झुग्गी पर नशे की हालत में आया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा। जिसके बाद उसके मौसेरे भाई विकास ने टीटू को धक्का दे दिया और टीटू वहां से चला गया। उसके बाद 17-18 अक्टूबर की रात ही लगभग 2.30 टीटू अपने साले आकाश और अन्य 2 लोगों के साथ उसकी झुग्गी पर लाठी-डंडे व सरिया लेकर आया। इसके बाद वे सभी मिलकर विकास को मारने पीटने लगे। जब उसने शोर मचाया तो वो लोग वहां से भाग गए। वह विकास को तुरंत सिविल अस्पताल सेक्टर-10 लेकर पहुंची वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कल इस मामले में एक आरोपी को टीकाईपुकता उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान आकाश (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव टिकाई पुकता जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि विकास और उसके जीजा टीटू की आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते आकाश ने जीजा टीटू के साथ मिलकर विकास पर लाठी-डंडों से वार करके उसकी हत्या कर दी। आकाश के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि उसके खिलाफ जिला बदायूं में शस्त्र अधिनियम के तहत 1 मामला पहले ही दर्ज है। पुलिस इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी टीटू और आकाश गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने टीटू सिंह को 18 अक्टूबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



