Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने 2 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को एक शिकायत आर्थिक अपराध शाखा-दो से जांच के बाद डाक के माध्यम से पुलिस थाना उद्योग विहार गुरुग्राम में प्राप्त हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया कि उसकी कंपनी फॉर मार्ट के साथ भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट व्यवसाय करती थी। भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी द्वारा व्यवसाय करने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया। जिसमें भारतीय नेचुरल प्रॉडक्ट्स द्वारा फॉर मार्ट को 14 अक्टूबर 2022 को 2 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी गई थी। फॉर मार्ट द्वारा जब अपना माल (अनाज) भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट को बेचा था और उस माल की लगभग 56 लाख रुपये की राशि बकाया थी। जब फॉर मार्ट ने उस माल के लिए बैंक गारंटी की राशि का उपयोग करना चाहा। तब बैंक से वैरिफिकेशन करने पर पता चला कि भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी द्वारा दी गई 2 करोड़ की बैंक गारंटी फर्जी है।
भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ फर्जी बैंक गारंटी देकर उसकी कंपनी के साथ फर्जीवाड़ा किया गया था। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और अभियोग का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-दो द्वारा किया गया।
आर्थिक अपराध शाखा-दो ने इस मामले में 27 अक्टूबर को उद्योग विहार से 1 आरोपी को पकड़ा। जिसकी पहचान की राजेंद्र चेरूकुरी (उम्र-50 वर्ष, शिक्षा बी. कॉम) निवासी शोभा एन्क्लेव कुक्कटपल्ली जिला मेडचल-मलकाजगिरि (तेलंगाना) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को कल अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी की कंपनी भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट अनाज खरीदने का व्यवसाय करती है और वर्ष-2022 में वह कंपनी की तरफ से एक बैठक के लिए उद्योग विहार आया था। उस दौरान उसकी शिकायतकर्ता से मुलाकात हुई थी और उसने भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी के लिए फॉर मार्ट कंपनी से बहुत सारा अनाज (कीमत लगभग 56 लाख) उधारी पर ले लिया था और उसके पास भुगतान करने के लिए रुपये नहीं थे तो उसने धोखाधड़ी करके पीएनबी बैंक की फर्जी गारंटी दे दी।


