
photo source: social media
Bilkul Sateek News
सोनीपत, 27 फरवरी। दिल्ली की तीसहजारी अदालत से पेशी भुगत कर आ रहे एक हत्यारोपी को सरेशाम गोलियों से भून दिया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देकर कार सवार हत्यारे आराम से फरार हो गए। इस वारदात में हत्यारोपी का एक साथी भी घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्याकांड कुमासुपर गांव स्थित वीर ढाबे पर हुआ। मृतक की पहचान गुहणा गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। दीपक 28 नवंबर 2024 को जमानत पर जेल से बाहर आया था। वहीं, घायल 35 वर्षीय मनदीप मुरथल का रहने वाला है। उसको रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
पीछे से चलाई गोलियां
पुलिस के अनुसार तीस हजारी कोर्ट से दीपक और मनदीप सोनीपत लौट रहे थे। शाम साढ़े 4 बजे कुमासपुर गांव के नजदीक वीर ढाबे पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। उनका पीछा कर रहे कार सवार बदमाश भी ढाबे पर पहुंच गए। जैसे ही दीपक और मनदीप अपनी कार से बाहर आए तो बदमाशों ने उन पर पीछे से फायरिंग कर दी।
8 गोलियां लगी
बदमाशों ने तबाड़तोड़ गोलियां चलाकर दीपक को वहीं ढेर कर दिया, जबकि मनदीप गोली लगने से घायल हो गया। दीपक को आठ 8 गोलियां मारी गईं। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मनदीप को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
हत्या व लूट समेत 8 मामले
दीपक पर हत्या, लूट समेत 8 मामले चल रहे हैं। दीपक का नाम बदमाश संदीप बड़वासनी की हत्या में भी आया था। वह शाहपुर गांव के धोले सरपंच की हत्या में भी शामिल था। मनदीप पर भी अपरहण और लूट समेत कई मामले चल रहे हैं। बदमाशों के टारगेट पर दीपक था, क्योंकि उसे ही सबसे ज्यादा गोलियां मारी गईं। पुलिस इस मामले को पुराने केसों से जोड़कर देख रही है।