
शादी के दौरान महंगा पड़ा दहेज मांगना
गुस्साए लड़की वालों ने बारातियों को बनाया 15 घंटे तक बंधक
दूल्हे के चाचा ने की थी एक करोड़ और फॉर्च्यूनर कार की मांग
दूल्हा था डॉक्टर, दुल्हन थी पुलिसवाले की बेटी
जायदाद गिरवी रख देने पड़े 73 लाख
लगन में मिली कार को भी पड़ा लौटाना
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 फरवरी। शादी के दौरान दहेज में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर कार की मांग डॉक्टर दूल्हे के परिजनों को महंगी पड़ गई। गुस्साए लड़की वालों ने पूरी बारात को 15 घंटे तक बंधक बना लिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ और दूल्हे पक्ष को अपनी जायदाद गिरवी रखकर दुल्हन पक्ष को 73 लाख रुपये देने पड़े और लगन में मिली कार भी लौटानी पड़ी। इसके बाद बारात घरातियों के बंधन से मुक्त हुई।
शादी के दौरान बढ़ा विवाद
लड़की के पिता सेवाराम निवासी गांव भांगरौला जोकि दिल्ली पुलिस में है ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गांव जुडोला निवासी मोहित (एमबीबीएस डॉक्टर) से तय हुई थी। 25 फरवरी की रात बारात उनके गांव में पहुंची। जब नीम चढ़ाई और वारफेर की रस्म चल रही थी, तभी लड़के के चाचा ने अचानक एक महिला को धक्का मारा और एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग कर दी।
लड़की पक्ष के मना करने पर लड़के पक्ष ने बारात वापस ले जाने की धमकी दी तो सरपंच और अन्य लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि लड़के के भाई ने लड़की को लात मारी और बाराती मारपीट कर भाग गए। भागते समय कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की।
गिरवी रखी जमीन और मकान
वहीं, समझौते के तहत लड़का पक्ष को 73 लाख रुपये लौटाने पड़े। चूंकि उनके पास रकम नहीं थी, इसलिए चार कनाल जमीन और 220 गज के प्लॉट के दो मंजिला मकान को गिरवी रखना पड़ा। मामले में खेड़की दौला थाना पुलिस के सामने लिखित समझौता हुआ। दोनों पक्षों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया।
दोनों पक्षों ने नहीं की शिकायत
मानेसर के एसीपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो चुका है और किसी भी पक्ष ने पुलिस कार्रवाई की मांग नहीं की है। उन्होंने बताया कि खेड़कीदौला थाना के अंतर्गत् गांव भांगरौला में लड़का व लड़की पक्ष के बीच कहासुनी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।