Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने 4 अगस्त को एसपीआर रोड पर रैपर राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों दिल्ली के फाइनेंसर रोहित शौकीन पर गोलियों चलाने वालों में शामिल थे।
अपराध शाखा मानेसर ने कल इस मामले में 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पदम उर्फ राजा निवासी गांव झाझल जिला सोनीपत (हरियाणा) और विनोद उर्फ पहलवान निवासी गांव नूना माजरा जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों ने अपने अन्य साथियों के माध्यम से सुनील सरधाना के कहे अनुसार रोहित शौकीन पर मिलकर गोलियां चलाईं थीं। जिसमें रोहित शौकीन की मौत हो गई थी।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि पदम उर्फ राजा पर डकैती करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 8 मामले गुरुग्राम और सोनीपत जिले में पहले से दर्ज हैं। विनोद उर्फ पहलवान पर धोखाधड़ी करने, लूटपाट करने, जान से मारने की धमकी देने के, शस्त्र अधिनियम व गैंबलिंग एक्ट के तहत कुल 8 मामले जिला रेवाड़ी, गुरुग्राम, हिसार व झज्जर में पहले से दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



