
वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया लैपटॉप भी बरामद
गुरुग्राम, 28 फरवरी। प्रबंधक थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ट्रांसफर करके ठगी किए गए नौ लाख रुपए फ्रीज, होल्ड कराए गए तथा तत्परता से दो आरोपियों को आज बादशाहपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए जाने वाला लैपटॉप भी बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान रोहित गुप्ता निवासी सोनिया विहार दिल्ली व जतिन मलिक निवासी न्यू रोशनपुरा नजफगढ़, दिल्ली हाल निवासी गांव डाबोदा जिला झज्जरके रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोहित शिकायतकर्ता की कंपनी में एक महीने पहले तक नौकरी कर रहा था। उसके झगड़ालू व्यवहार से कंपनी ने आरोपी रोहित निकाल दिया था। इस को लेकर आरोपी रोहित ने अपने अन्य साथी जतिन के साथ मिलकर कंपनी के सॉफ्टवेयर को हैक कर धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर कर लिए थे।
महिला ने 27 फरवरी को थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कंपनी के विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी से लगभग 23 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए । संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कर ली।