
मकान से चोरी करने के मामले में नाबालिगों सहित तीन गिरफ्तार
छह मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप व क्रिकेट बैट बरामद
गुरुग्राम , 28 फरवरी। अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस टीम ने नाबालिक सहित तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपी की पहचान एन आनंद निवासी गांव बॉडीगुटलापल्ली जिला चित्तूर (आंध्र-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी एन आनंद को 25 फरवरी को नजदीक ब्रिस्टल चौक से तथा नाबालिग आरोपियों को आज गुरुग्राम से काबू किया।
व्यक्ति ने 22 फरवरी को थाना सुशांत लोक लिखित शिकायत दी कि 12 फरवरी को सेक्टर-43 स्थित उसके मकान से किसी अज्ञात ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। इस संबंध में थाना सुशांत लोक में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी करने की दस अन्य वारदात तथा दिल्ली से चोरी की एक अन्य का खुलासा किया है। आरोपी दिल्ली में किराए का कमरा लेकर तथा गुरुग्राम में पीजी या किसी मकान लेते थे और सुबह के टाइम लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि समान चोरी कर लेते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों से छह मोबाइल फोन तीन लैपटॉप व क्रिकेट बैट बरामद किया गया है।