Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने देररात घर का ताला तोड़ लाखों के गहने व नकदी चुराने वाले चोर को तीन घंटे के भीतर पकड़ लिया। आरोपी चोरी करने से पहले रेकी करता था। पुलिस ने उसके पास से कब्जा से चोरी हुए 18 लाख के जेवर और 13 हजार 350 रुपये नगद बरामद किए हैं।
आरोपी ने पुलिस चौकी हेली मंडी थाना पटौदी के अंतर्गत 4 दिसंबर की देररात एक मकान का ताला तोड़ क़रीब 18 लाख रुपये के जेवर और 13 हजार 500 रुपये नगद चुरा लिए थे।
चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में सहायक-उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5 दिसंबर को शिकायत दर्ज होने के मात्र 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अशोक (उम्र-41 वर्ष) निवासी गांव गदाईपुर थाना पटौदी व दूसरा पता झुग्गी-झोपड़ी सुरत-नगर फेस-2 गुरुगाम वर्तमान निवासी झुग्गी झोपडी नजदीक बस स्टैण्ड पटौदी के रूप में हुई। आरोपी को कल अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह कबाड़ा चुगने का काम करता है और इसी दौरान यह घूम फिरकर किसी बन्द मकान को तलाश/रैकी करता है और मौका पाकर मकान में घुसकर चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। ल
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ चोरी करने के सम्बन्ध में एक अभियोग जिला रेवाड़ी में तथा एक अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से चोरी के जेवर और नगदी बरामद की गई।आरोपी को एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद आज पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



