Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 दिसंबर। फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में रविवार शाम एक युवक पर कॉलोनी के ही 10 से 12 युवकों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 28 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल के सीधे हाथ की उंगलियों की हड्डियों में फ्रैक्चर हो गया है, वहीं उल्टे हाथ और पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण वह फिलहाल चलने-फिरने में असमर्थ है। हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पीड़ित राहुल ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर वह अपनी बाइक पर सब्जी लेकर राजीव कॉलोनी मंडी बेचने जा रहा था। जैसे ही वह राजीव कॉलोनी स्थित शराब ठेके के पास कट पर कुछ समान लेने के लिए रुका, वहां पहले से घात लगाए बैठे करीब 10 से 12 युवकों ने उसे रोक लिया। राहुल ने आरोप लगाया कि सचिन, मनोज, मोहित, भूरा, केशव, मनीष और योगेश समेत अन्य युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया और उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
परिजनों के अनुसार हमलावरों ने उसे बेहद बेरहमी से पीटा, जिससे उसके दोनों हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आईं और फ्रैक्चर हो गया। आसपास मौजूद लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल राहुल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने यह भी बताया कि करीब 10 दिन पहले भी इन्हीं लोगों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी। उस समय कॉलोनी के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन आरोपी रंजिश रखते हुए दोबारा हमला कर बैठे। राहुल का कहना है कि पिछले करीब दो साल से किसी न किसी बात को लेकर इन लोगों से उसकी रंजिश चली आ रही है और आरोपी आए दिन झगड़ा करने की कोशिश करते रहते हैं। घटना के बाद राहुल ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक से बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।



