Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 दिसंबर। फौजी ने दिल्ली की एक युवती को पहले शादी का झांसा देकर झाड़सा के होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती हो गई तो फौजी उससे शादी करने से मुकर गया। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इस मामले की जांच अब कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की जा रही है।
मामला तब खुला जब 28 नवंबर को पीड़िता का भाई दिल्ली आया। बहन का पेट बढ़ा हुआ देखकर उसने पूछताछ की और उसे तुरंत अस्पताल ले गया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि युवती 8 महीने की गर्भवती है। भाई के समझाने पर आनंद पर्वत क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आनंद पर्वत पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कराई।
आनंद पर्वत थाने में युवती द्वारा दर्ज कराई गई जीरो एफआईआर में आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात आरोपी युवक गणेश से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। गणेश ने खुद को भारतीय सेना की प्रतिष्ठित कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात सैनिक बताया और जल्द ही दोनों के बीच बातचीत गहरी हो गई।
आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया और उसे विश्वास में लेकर इस साल 23 फरवरी को गुरुग्राम के झाड़सा क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 26 मार्च को झाड़सा सेक्टर 47 के ओकेन व्यू होटल में भी यही वारदात दोहराई गई।
पीड़िता के अनुसार मई में उसे पता चला कि वह इन संबंधों के कारण गर्भवती हो गई है। जब उसने यह बात गणेश को बताई तो वह पीछा छुड़ाने लगा। फोन उठाना बंद कर दिया, मैसेज का जवाब नहीं दिया और बाद में संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया। युवती लंबे समय तक सदमे में रही और इस दौरान उसकी तबीयत भी बिगड़ती गई।
दिल्ली आए युवती के भाई को उसका बढ़ा हुआ पेट दिखाई दिया तो उसे अस्पताल में लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि वह 8 महीने की गर्भवती है। इसके बाद लड़की ने आनंद पर्वत थाने में जीरो एफआईआर करवाई। अब गुरुग्राम सदर थाना पुलिस के पास यह मामला आया है।



