Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जनवरी। एसटीएफ ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खासमखास अमन भैंसवाल को यूएस से डिपोर्ट कर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी पर 10 से ज्यादा संगीन मामले हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के विभिन थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अवैध वसूली जैसे आपराधिक मामले शामिल हैं।
आरोपी 2024 में फर्जी कागजातों के जरिए दिल्ली से पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया और वहां से यूएसए पहुंच गया था। आरोपी हरियाणा दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था।



