Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार लड़ाई-झगड़ों के मामलों में अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पाली की टीम ने लड़ाई-झगड़े के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जोगिंद्र निवासी पाली ने पुलिस चौकी पाली में एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 1 जनवरी को तीन लड़के उसके ऑफिस पर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसमें से एक लड़के कपिल ने उसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर किया और बाकी दो ने उसे साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी पाली की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शक्ति व कपिल निवासी गांव पाली फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शक्ति और पीड़ित एक ही परिवार से है। जिनका पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर वह अपने साथी कपिल व एक अन्य के साथ पीड़ित की दुकान पर गया और उसके साथ मारपीट की। अदालत में पेश कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।



