
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 मई। गुरुग्राम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों पर ऑनलाइन शॉपिंग का लाचल देकर ठगी करने के मामले में साइबर ठगों को अपना क्रेडिट कार्ड खाता बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में एक महिल ने 21 जनवरी को एक लिखित शिकायत देकर इंस्टाग्राम से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कम दाम में सामान व शॉपिंग करने का लाचल देकर उसके क्रेडिट कार्ड से रुपये ठगने के संबंध में दी थी।
थाना साइबर अपराध मानेसर प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले 1 आरोपी को कल नूंह जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अखलाक (उम्र 36 वर्ष) निवासी गांव सिंगार, जिला नूंह (हरियाणा) के रुप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि में से 3 लाख रुपये आरोपी अखलाक के क्रेडिट कार्ड खाते में ट्रांसफर हुए थे और आरोपी ने अपना यह क्रेडिट कार्ड खाता अपने एक अन्य साथी को 20 हजार रुपये में बेचा था।
आरोपी को जल्द ही अदालत के सामने पेश किया जाएगा।