
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जून। फरीदाबाद की न्यू राजीव कॉलोनी में सोमवार को दो बहनों के साथ पड़ोसी परिवार द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है। मामूली-सी कहासुनी को लेकर पड़ोसी परिवार ने इकट्ठा होकर घर में घुसकर दो बहनों के साथ पहले तो जमकर मारपीट की। उसके बाद दो में से एक बहन के कपड़े फाड़ दिए इतना ही नहीं कपड़े फाड़ने के बाद निर्वस्त्र अवस्था में ही युवती और उसकी बहन की पिटाई करते रहे। कॉलोनीवासी शोर सुनकर इकट्ठा हो गए और युवती को बचाने लगे, लेकिन लाठी और डंडों से आरोपी परिवार ने सभी पर हमला करना शुरू कर दिया। बीचबचाव करते हुए कुछ पड़ोसी भी चपेट में आ गए थे। दोनों बहनों की हालत गंभीर है जिन्हें ऊपरी चोटों के अलावा अंदरूनी छोटे भी आई हैं।
बीती रात को दोनों बहनों ने सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवा लिया था। इसके बाद आज पीड़ित परिवार और कालोनीवासी डबुआ थाने में बने हुए महिला डेस्क पर पहुंचे और लिखित में शिकायत दी। वहीं मीडिया के सामने पीड़ित परिवार और न्यू राजीव कालोनी वासियों ने कल परिवार पर हुए हमले के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने साफ-साफ आरोप लगाया कि गलती हमला करने वाले परिवार की है। जिन्होंने अन्य पड़ोसियों को भी धमकाया है कि वह लोग बीच में न आए नहीं तो उनके साथ भी वह लोग हमला कर देंगे।
वहीं, डबुआ थाने की महिला डेस्क इंचार्ज नीलम ने बताया कि पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत मिल चुकी है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।
इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार और कॉलोनीवासी डरे हुए हैं। पुलिस ने शिकायत ले ली है और अब यह देखना होगा कि पुलिस दोनों युवतियों के साथ बर्बरता से कपड़े फाड़कर हुई पिटाई के मामले में जांच के बाद किस तरह की कार्रवाई करेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।