
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 अप्रैल। यदि आप पांच-पांच सौ रुपये का व्यापारिक या आपसी लेनदेन करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह नोट नकली भी हो सकते हैं, क्योंकि फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे ही नकली नोटों के एक मामले का खुलासा किया है। और पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो आरोपी फरीदाबाद और बाकी खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किए हैं। जिनसे 7 लाख 94 हजार के नकली नोट रिकवर किए गए हैं साथ ही इन नोटों को छापने का प्रिंटर और लैपटॉप आदि भी बरामद किए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी अमन यादव ने बताया कि 31 मार्च को आईएमटी फरीदाबाद में सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ वासी योगेश और राजस्थान के रहने वाले विष्णु को गिरफ्तार किया था। दोनों से 388 नकली नोट यानि 1 लाख 94000 की नकली नगदी बरामद की गई थी। इस संदर्भ में 1 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे पंजाब के खन्ना से 3 लाख के नकली पांच-पांच सौ रुपये के नोट लेकर आए थे। जिसे उन्होंने एक लाख देकर खरीदा था। आरोपी एक लाख 6 हजार के नकली नोट मार्केट में चला भी चुके थे।
एसीपी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने पंजाब के खन्ना में छापा मारकर सौरभ, प्रगट, शुभम और राजेश को पंजाब के खन्ना से गिरफ्तार किया। एसीपी ने बताया कि राजेश उर्फ बबलू को 4 अप्रैल को खन्ना से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। साथ ही 6 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस कुल 7,94 000 हजार के नकली नोट अब तक बरामद कर चुकी है और आगे की कार्रवाई और जांच जारी है।