
गुरुग्राम (GURUGRAM CRIME NEWS ): गुरुग्राम के सेक्टर 40 में कमान नंबर 329 में दो सगी बहनों की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। दोनों बहने इस मकान में मेड का काम करती थी। उनके परिजनों ने जब फोन किया तो दोनों ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद मौके पर पहुंचे तो दोनों बेहोशी की हालत में मिलीं।
परिजन दोनों को अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली दोनों सगी बहनें सेक्टर-40 में मेड का काम करती थीं।
दोनों की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों बहनों के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया और ना किसी कोई कार्रवाई कर रही है।
दो बहने नंबर 329 के चौथे फ्लोर पर दोनों मेड काम करती थी। कल दोपहर के समय दोनों बहनों ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो उन्हें खोजने के लिए मृतक रश्मि का पति दीपक वहां पहुंचा। उसने देखा कि दोनों बहनें अधमरी हालत में पड़ी हुई थी। उनको अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।