
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 मई। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में ठेके के बाहर शराब पीने के मामले पर बल्लभगढ़ एसीपी महेश ने कार्रवाई करने की बात कही है।
मालूम हो कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड नेशनल हाइवे के समीप शराब के ठेके के बाहर लोग खुलेआम बैठकर शराब का सेवन करते हैं और वहां से गुजरने वाले सभी लोगों को उनकी हरकतों से परेशान हैं। शराबी ठेके के बाहर बैठकर शराब खुलेआम शराब पीते हैं और वहां से निकलने वाली लड़कियों और महिलाओं पर गंदे गंदे कमेंट कसते हैं। जिसके चलते वहां से लड़कियों और महिलाओं का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि लगातार बस अड्डा चौकी पुलिस कई बार वहां पर गश्त करती है। इसके बाद भी कोई पुलिसकर्मी ठेके के बाहर बैठकर शराब पीने वालों को नहीं टोकता।
हालांकि, अब मामला सामने आने के बाद बल्लभगढ़ एसीपी महेश सयोरण ने इस पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है और कहा है कि सिर्फ बस स्टैंड ही नहीं, बल्कि शहर के सभी ठेकों के बाहर पुलिस लगातार गश्त करेगी और बाहर बैठकर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।