
एनपीटीआई का 60वां स्थापना दिवस
घनश्याम प्रसाद ने कहा, ‘खट्टर ने ऊर्जा मंत्रालय में किए बदलाव‘
नई नीति भूमि और खेत मालिकों के लिए फायदेमंद
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 अप्रैल। बदलाव के लिए फेमस केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर अब पूरे देश में ऊर्जा मंत्रालय में अमूल चूल परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका फायदा अब उन खेत खलियान मालिकों को भी मिलेगा जहां पर बिजली की लाइन डाली जाती है। ऐसा भारत सरकार में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद का कहना है।
घनश्याम प्रसाद कल बीती देर शाम फरीदाबाद के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान एनपीटीआई के 60वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके आने से पूरे देश के ट्रेनिंग संस्थानों को नई उर्जा मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की देन है कि पहले उनको लाइन डालने में काफी परेशानी आती थी लेकिन उन्होंने भारत के सभी प्रदेशों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि जिस खेत या भूमि में लाइन निकल कर जाएगी उनका भी मार्केट रेट पर मुआवजा दिया जाएगा। इस नीति को उन्होंने पास करा कर लागू भी कर दिया है। इससे अब भूमि मालिकों को मुआवजे का फायदा मिलेगा, यह एक बड़ा बदलाव उनकी तरफ से किया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर भी काफी अच्छा है वह खुद बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने भी स्मार्ट मीटर लगवाया हुआ है उनके मोबाइल फोन पर पूरी डिटेल मीटर की आती रहती है। स्मार्ट मीटर लगाना एक अच्छी पहल है।