
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
झन्जर, 29 अप्रैल। झज्जर जिले में एक मकान में अचानक लगी आग में दो बहनें बुरी तरह से झुलस गई। जिसमें छोटी बहन की मौत हो गई। वहीं, बुरी तरह से झुलसी बड़ी बहन को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गांव धारौली में रविवार रात को हुआ। धरौली गांव अजीत सिंह की पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी थी। वहीं अजीत सिंह भी कई साल से लापता है। उसकी दोनों पुत्रियों में से बड़ी कोमल की शादी हो चुकी है और छोटी पुत्री 23 वर्षीय हिमांशु उर्फ निधि अभी अविवाहित थी। कोमल के एक बेटा है और वह अधिकतर निधि की वजह से मायके में ही रहती है।
रविवार रात को अचानक मकान में आग लगने के बाद कोमल ने अपने बेटे को तो बचा लिया, परंतु निधि को नहीं बचा पाई। कोमल खुद भी इस आग में बुरी तरह से झुलस गई।
झज्जर के साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली थी कि धारौली गांव के एक मकान में आग लगी है।