Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अक्टूबर। गुरुग्राम में एलिवेटेड रोड पर सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई। आग लगते ही सवारियां और चालक उसमें से उतर गए। जिससे बढ़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
हादसा सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुआ। ऑटो चालक सागर अपने खराब सीएनजी ऑटो को बादशाहपुर से सोहना मरम्मत के लिए ला रहा था। ऑटो में मालिक नरेश और दो अन्य सवारियां भी मौजूद थीं। सोहना के पास एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर सागर ने ऑटो से धुआं निकलते देखा। उसने तुरंत ऑटो को सड़क किनारे रोका और मालिक व सवारियों को नीचे उतरने को कहा। इसके कुछ देर बाद ऑटो में आग लग गई।
आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। ऑटो मालिक नरेश ने बताया कि वे ऑटो को ठीक कराने ले जा रहे थे और रास्ते में अचानक आग लग गई। ऑटो में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं।



