Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), फरीदाबाद में कल देररात एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक किराये की दुकान और गोदाम पूरी तरह से जल चुका था। इस आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग एनआईटी एक नंबर एफ ब्लॉक में कार सीट कवर की एक दुकान में लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही दुकान और गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दिवाली की छुट्टी के चलते दुकान के कर्मी अपने गांव गए हुए थे। इस वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।



