
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। मानेसर के नवादा में कल रात अचानक एक गोदाम में आ लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप घारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग की भीषणता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता था कि लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।
सूचना मिलते ही दो गाड़ियां मानेसर फायर बिग्रेड से भेजी गईं। परंतु दोनों गाड़ियां आग पर काबू नहीं कर पाईं तो गुरुग्राम से और गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
टेंट हाउस का गोदाम होने के कारण आग देखते ही देखते चारों और फैल गई। आग की भयानक लपटों को देखकर आसपास के सभी लोग सहम गए। लोगों ने अपनी तरफ से भी आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग बढ़ती गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।