
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर के गांव हयातपुर में दिनदहाड़े शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दूसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झज्जर निवासी है। पुलिस इस मामले में पहले ही मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को दो बदमाशों ने गाँव हयातपुर में शराब ठेकेदार बलजीत (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कुंदन समेत 3 लोगों को ऑफिस में घुस कर गोली मारी थी। गोली लगने के कारण शराब ठेकेदार बलजीत की मौत हो गई थी। बाकि अन्य दो घायल हो गए थे। इस वारदात
में शामिल दूसरे आरोपी मोहित निवासी बेरी गेट झज्जर को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
हयातपुर में शराब ठेकेदार की हत्या करने वाला मुख्य शूटर कुछ घंटों में अंदर गिरफ्तार