
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
बहादुरगढ़, 21 मार्च। बहादुरगढ़ में मामा के घर आया भांजा खेलते-खेलते अचानक खुले टैंक में गिर गया। परिजनों ने उसे जैते-तैसे बाहर निकाला। ढाई साल के बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घर में मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर शाम गांव मातन में हुआ। विराट यहां अपने मामा के घर आया हुआ था। मामा के घर में पानी का एक टैंक बना हुआ है। टैंक का ढक्कन अनजाने में खुला रह गया था। विराट खेलते-खेलते टैंक के पास पहुंच गया और अचानक उसके अंदर गिर गया।
नाना जगदीश ने विराट को बचाने की खूब कोशिश की और जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला। विराट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले को हादसा मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है।