file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 जनवरी। बादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक कंपनी कर्मी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी सुरजीत (25) बादशाहपुर क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करता था। वह पास ही अपने गांव के युवक सुमित के साथ किराये पर रहता था। शुक्रवार शाम को जब सुमित नौकरी के बाद वापस कमरे पर आया तो कमरा अंदर से बंद मिला। आवाज देने के बाद भी सुरजीत ने दरवाजा नहीं खोला तो सुमित ने खिड़की से झांककर देखा तो वह अंदर पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला। सुमित ने मकान मालिक व पड़ोसियों को जानकारी दी और कमरे का दरवाजा तोड़कर सुरजीत को फंदे से उतारा गया।
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई तो बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी संजीव ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। सुरजीत पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था। मामले की छानबीन की जा रही है, कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



