photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने हीरो होंडा फ्लाईओवर अंडरपास के पास चलती गाड़ियों पर पत्थर फैंकने वाले 2 नाबालिग बच्चों की पहचान कर ली है। अब दोनों नाबालिग बच्चों की CWC से करवाई काउंसलिंग जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 06.01.2026 को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस थाना सदर में एक लिखित शिकायत दी गई। जिसमें उसने बताया कि 05.01.2026 को वह अपनी कार से सेक्टर-48 से अपने घर जा रहा था। जब वह होंडा फ्लाईओवर अंडरपास के पास पहुँचा तो, उसी समय उसकी कार पर पत्थर फैंके गए। इस जिससे उसकी कार को क्षति पहुँची तथा उसी समय पास से गुजर रही अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने 07.01.2026 को इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग बच्चों (जिनकी आयु क्रमशः 9 वर्ष एवं 12 वर्ष है) की पहचान की। जिन्होंने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
मामले में विधिवत कार्रवाई करते हुए बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष दोनों नाबालिग बच्चों को प्रस्तुत किया जाएगा, जहां उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें तथा उन्हें इस प्रकार के खतरनाक एवं गैर-कानूनी कृत्यों से दूर रहने के लिए जागरूक करें, क्योंकि इस प्रकार की हरकतों से न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होता है बल्कि आमजन की जान को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।



