
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 मार्च। नशे में गाड़ी चलाने वालों में महिलाओं की तदाद भी बढ़ती जा रही है। गुरुग्राम पुलिस ने एक सप्ताह में नशे में वाहन चलाने वाली छह महिलाओं के चालान काटे हैं। इस दौरान गुरुग्राम यातायात पुलिस ने कुल 474 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। पुलिस ने इस दौरान एक वाहन को इंपाउंड भी किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस ने 24 से 30 मार्च तक ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय-हाइवे सत्यपाल यादव ने पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष निर्देश देकर तैनात किया। इस दौरान विभिन्न नाकों चैकिंग के दौरान 6 महिलाओं समेत कुल 474 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले। यातायात पुलिस ने उनके चालान काटे और इस दौरान 1 वाहन को इंपाउंड भी किया।