
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। सोहना में एक युवक की स्ट्रीट लाइट के खंभे में लगे नंगे तार से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गोपाल जुनेजा जूस विक्रेता था। सोहना अनाज मंडी के पास आज जब वह जूस की मशीन साफ कर रहा था। पास के बिजली के खंभे से एक नंगा तार लटक रहा था, जिसमें करंट आ रहा था। गोपाल इस बात से अनजान था और अचानक मशीन साफ करते-करते वह बिजली की तार की चपेट में आ गया। गोपाल को तुरंत सोहना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।