
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम में पीजी के बकाया किराये को लेकर हुए विवाद में एक 24 वर्षीय युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पीजी में किराये पर रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 जून को कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस थाना फरुखनगर को एक सूचना श्री श्याम पीजी जाट कॉलोनी फरुखनगर के रूम नंबर-04 में एक लाश होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, जहाँ एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसकी पहचान नरेन्द्र उर्फ तोता (उम्र 24 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर-1 फरुखनगर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL व सीन-ऑफ-क्राईम की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
इस मामले में सात जून को तोता के भाई ने थाना में लिखित शिकायत में बतलाया उसका भाई नरेंद्र उर्फ तोता पल्मर का काम करता था तथा पिछले 1 महीने से श्री श्याम पी.जी. जाट कॉलोनी फरुखनगर में केयरटेकर की नौकरी कर रहा था। 3 जून को उसके भाई (मृतक) का रुपये के लेन देन को लेकर राहुल, बिट्टू उर्फ कमांडो व सूरज के साथ हाथापाई हुई थी और उन तीनों ने उसके भाई तोता को मारने की धमकी दी थी। 4 जून को तोता से उसकी बात हुई थी, जिसने कहा था कि वह आज आने में लेट हो जाएगा, वह पी.जी. पर बिट्टू, राहुल व सूरज के साथ था।5 जून को लगभग 12.00-12.30 बजे कॉल आया कि तोता श्री श्याम पी.जी. में मृतक पड़ा है। उसे शक है कि राहुल, बिट्टू व सूरज ने उसके भाई की हत्या की है। इस शिकायत पर पुलिस थाना फरुखनगर में मामला दर्ज कर लिया गया।
थाना फरुखनगर प्रभारी संदीप की टीम ने इस मामले में राहुल उर्फ पपलु (उम्र 20 साल) निवासी गांव आजमपुर जिला हिसार, बिट्टू उर्फ कमांडो (उम्र 31 साल) निवासी किशनपुरा जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) और सूरज (उम्र 23 साल) निवासी गांव आजमपुर जिला हिसा को कल दिल्ली-झज्जर बाईपास रोड़ गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी मजदूरी का काम करते है तथा तोता फरुखनगर में श्री श्याम पी.जी. में केयरटेकर का काम करता था। तोता ने तीनों आरोपियों को श्री श्याम पीजी फरुखनगर में एक कमरा 5 हजार रुपये में किराये पर दिलाया था, तीनों ने किराये के 3 हजार रुपये भुगतान कर दिए थे तथा 2 हजार बकाया थे। किराये के बकाया 2 हजार रुपये को लेकर तोता उन्हें बार-बार परेशान करता था और गाली-गलौज करता था। जिसके कारण कई बार उनके बीच हाथापाई भी हुई थी। चार पांच जून की रात को वे सभी तोता के साथ बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीते-पीते तोता ने 2 हजार रुपये को लेकर फिर उनके साथ गाली-गलौज की, जिस कारण उनका आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान बिट्टू उर्फ कमांडो व राहुल ने अपने हाथों से तोता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा सूरज भी घटनास्थल पर उपस्थित था और हत्या की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहा। तीनों आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।