
Image source : social media
फतेहाबाद : फतेहाबाद के टोहाना शहर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाश औषधि केंद्र के संचालक से लूटपाट करते दिख रहे हैं।
घटना रेलवे रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर रात करीब 8 बजे की है। संचालक सौरभ मित्तल दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो नकाबपोश अंदर आए, जबकि तीसरा बाइक पर बाहर खड़ा रहा। आरोपियों ने पहले दवाई मांगी, जैसे ही सौरभ दवाई लेने के लिए मुड़े, एक आरोपी ने शॉल से पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी, जबकि दूसरा उन्हें धक्का देकर काउंटर की तरफ बढ़ गया।
बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपये लूट लिए। जाते-जाते वे सौरभ का मोबाइल भी ले जाने लगे, लेकिन उनकी रिक्वेस्ट पर उसे फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी पवन ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।