
file photo source: social media
दूसरे कमरे से आए चाचा-चाची पर किया वार
देररात हत्या कर फरार हुआ ट्रक चालक भतीजा
Bilkul Sateek News
नूंह, 18 दिसंबर। नूंह में एक भतीजे ने सोते हुए चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दूसरे कमरे से आए चाचा-चाची पर भी उसने हमला किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देररात 12 बजे पुनहाना उपमंडल के लफूरी गांव में पेशे से ट्रक चालक मुन्फेद ने अपने सोते हुए चाचा रईस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से इलियास के पुत्र रईस की मौत हो गई। दूसरे कमरे में रह रहे चाचा-चाची जब वहां पहुंचे तो मुन्फेद ने उनके सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने मुन्फेद के चाचा-चाची अरशद व परवीना को नलहड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वारदात को अंजाम देकर मुन्फेद वहां से फरार हो गया। पुलिस फरार मुन्फेद की तलाश कर रही है।
