
photo source: social media
नई दिल्ली, 16 फरवरी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कल रात अचानक मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय 14 नंबर और 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी। तभी रेलवे ने प्रयागराज के लिए नंबर प्लेटफॉर्म पर विशेष ट्रेन की घोषणा कर दी। जिसके बाद महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मच गई और इस वजह से सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग कुचल गए। घायलों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया। इस बीच, हादसे पर रेलवे की रिपोर्ट में प्रयागराज के लिए 16 नंबर से स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद भगदड़ मचने की बात कही गई है।
वहीं, हादसे के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अलावा एनडीआरएफ की टीमें पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद स्पेशल ट्रेन चलाई गई।
रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर भी प्रयागराज एक्सप्रेस आने वाली थी। वहीं, 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर बिहार के लिए आने वाली ट्रेन देरी से थी। इस बीच, भीड़ को बढ़ता देख 16 नंबर से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा कर दी गई। ऐसे में 14 नंबर पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार करने वाले लोग प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ बढ़ने लगी। इस वजह से सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि कल जब यह दुःखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर यात्रियों के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुःखद घटना घटी। एक उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है…।
हादसे में जान गंवाने वालों की सूची…
1. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेंद्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
3. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
4. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
5. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
6. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली
7. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
8. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
9. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
10. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
11. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
12. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
13. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
14. सुरुचि (11 वर्ष) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
15. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
16. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
17. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
18. पूजा कुमारी (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार