
image file source: social media
पुन्हाना, 15 फरवरी। जुरहेडा रोड पर ठेक गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी , जिससे युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गया। पुन्हाना सदर थाना पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जान मोहम्मद निवासी नहेदा ने बताया कि वह 30 वर्षीय भतीजे इरफान के साथ पुन्हाना बाजार में दो दिन पहले सामान लेने गए थे। वह बाइक से अपने गांव नेहदा जा रहे थे। वह रात करीब 9 बजे चाय पीने के लिए ठेक गांव के पास रुके तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े उसके भतीजे इरफान को टक्कर मार दी। टक्कर से इरफान के सिर पर गंभीर चोटें आई जिसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुन्हाना पुलिस ने बताया कि देर रात हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल भेज दिया।