
file photo source: social media
गुरुग्राम: 12 फरवरी। अपराध शाखा फरुखनगर पुलिस ने कल मोबाइल छीनने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छीना गया मोबाइल व वारदात प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना फरुखनगर पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने 10 जनवरी को लिखित शिकायत दी कि नौ जनवरी को फरुखनगर स्थित धर्म कांटे पर कार सवार युवक आए और गाड़ी का वजन करने के लिए कहा, लेकिन उसने रात होने के कारण वजन करने से मना कर दिया। इसी दौरान वह व्यक्ति इसको धक्का देकर उसका मोबाइल छीन लिया व कार में सवार होकर भाग गए। इस शिकायत पर पुलिस थाना फर्रूखनगर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा फरुखनगर पुलिस टीम ने मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कल केएमपी फ्लाईओवर के नीचे वजीरपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बिजेंदर निवासी गांव हाजीपुर पातली, गुरुग्राम व विनोद निवासी गांव हाजीपुर पातली के रूप में हुई। शिकायतकर्ता से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई कार आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई।