
गुरुग्राम: 12 फरवरी। आरएएफ द्वारा 07 फरवरी से नियमित रूप से किए जा रहे परीचित अभ्यास की श्रृंखला में आज थाना मानेसर के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।
परिचित अभ्यास के क्रम में आज छठे दिन निकाले गए फ्लैग मार्च से पूर्व 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के सुनील कुमार (उप. कमांडेट) ने वीरेन्द्र, (सहा.पुलिस आयुक्त) व मानेसर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र से मुलाकात की और थाना क्षेत्र के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। साथ ही मानेसर क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील स्थानों व मानेसर एरिया में होने गतिविधियों का जायजा लिया गया, जिनके आधार पर 194 बटालियन की टीम ने मैकडोनल्ड से आईएमटी चौक मानेसर, मानेसर बस स्टैंड, नैनवाल गांव, कुकड़ौला गांव, पचगांव चौक, सहरावल गांव, मानेसर गांव, होंडा कंपनी सेक्टर-3, कासन ट्रक यूनियन टी प्वाइंट, एलियर गांव, टी-प्वाइंट बांस कुसला गांव, नाहरपुर गांव, मानेसर कस्बे के मुख्य बाजार, प्रमुख रास्तों में मार्च निकाला। रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने संवेदनशील तथा सांप्रदायिक रूप से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, ताकि भविष्य में जरूरत पडने पर उसे स्थान इलाके में तुरंत पहुंचकर शीघ्र कार्रवाई की जा सके। सुनील कुमार (उप.कमांडेंट) ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान संबंधित क्षेत्र की जनसंख्या सामाजिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा की सूची तैयार की जाती है, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक तनाव एवं दंगे की स्थिति घटित होने और प्राकृतिक आपदा पर नियंत्रण कर कार्रवाई की जा सके।