Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 नवंबर। फरीदाबाद पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर साथ ले जाने और गलत काम करने के मामले में आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने हाल ही में पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी को 11 मार्च को घर से चली गई है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-31 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज होने के उपरांत ही 28 मार्च को ही अपह्त लड़की को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया था। पुलिस ने अब आरोपी राजा हाजरा (28) निवासी नदिया पश्चिम बंगाल को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का पीड़िता के घर के आना जाना था और वहीं से उसकी मुलाकात व जान पहचान पीड़िता से हुई थी। जिसने पीड़िता को झांसे में लिया और अपने साथ, अपने गांव पश्चिम बंगाल ले गया, जहां पर उसने पीड़िता के साथ गलत काम किया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।



