Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 22 नवंबर। खेल मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को पलवल की राधेश्याम कॉलोनी में सवा करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। खेल मंत्री ने कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कई सौ करोड़ रुपये की लागत से कच्चे रास्तों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पलवल अलीगढ़ जर्जर मार्ग को दुरूस्त करने का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य पूरा होने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पलवल नागरिक अस्पताल को 50 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक अस्पताल बनाया जा रहा है। पलवल के नागरिक अस्पताल में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी। पलवल के लाइनपार इलाकों में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। पलवल को खेलों के क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। पलवल में मेट्रो लाने की पहल की जा रही है। खादर क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के निकट विकास कार्यों को नए आयाम दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल में भय और भ्रष्टाचार को समाप्त कर लोगों को सुशासन देने का कार्य किया गया है। विकास का यह पहिया लगातार जारी रहेगा।
गौरव गौतम ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीर है। जांच के दौरान जो आतंकी पाए जा रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होने कहा कि कोई भी आतंकी यदि पाताल में भी छुपा होगा। उसे मोदी सरकार पाताल से भी खींचकर ले आएगी।
उन्होंने कहा कि नूंह में रोडवेज बस पर लगी हुई सरकारी ऐड के पोस्टरों पर कालिख पोतना एक ओच्छी हरकत है। यह कांग्रेस की बौखलाहट है। कांग्रेस सदमे में है। कांग्रेस पार्टी ऐसी हरकतों से कभी सत्ता में नहीं आ पाएगी। कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है।
गौरव गौतम ने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को शिरकत करेंगे। इस समारोह को लेकर हरियाणा प्रदेश के लोगों में जोश और उत्साह भरा हुआ है। पलवल जिले से भी भारी संख्या में लोग इस समारोह में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल और मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंकज विरमानी भी मौजूद थे।



