Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। गुरुग्राम में कार से स्टंटबाजी का एक और वीडियो सामने आया है। कार चला रहे युवक समेत खिड़कियों पर लटके 3 युवकों ने स्विफ्ट को गोल-गोल घुमाया। साथ ही वीडियो पर डायलॉग लगाया- तू स्कूल की टॉपर, हम स्कूल के रेस्टिकेट बालक। पीछे हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का गाना नो फ्लूक बज रहा था। फिलहाल स्टंट करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि 12 सेकेंड का यह वीडियो सोमवार रात सोहना रोड स्थित सिग्नेचर ग्लोबल डैक्सिन एक्स फैक्टर सोसाइटी के गेट के बाहर का है। युवकों ने HR 26EM 4769 नंबर की स्विफ्ट से स्टंट किए। वीडियो में दिख रहा है कि 3 युवक कार की खिड़कियां खोलकर बाहर लटके हुए हैं। कार चलाने वाला युवक भी खिड़की पर एक हाथ ऊपर कर वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा है। चौथा युवक इनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।
वीडियो में डायलॉग बजता है- ‘तू स्कूल की टॉपर, हम स्कूल के रेस्टिकेट बालक।’ वीडियो के ऊपर भी ‘रेस्टिकेट बालक’ लिखा है। साथ ही रैपर ढांडा न्योलीवाला का ‘करी जी ना हजूरी ठुक्क मित्रां की पूरी सै’ (नो फ्लूक) गाना बज रहा है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा युवक आखिरी में कहता है कि भाई एक नंबर जच रही है वाइट शर्ट। इसके बाद कुछ युवकों के हंसने की आवाज आती है।
वहीं, अभिषेक नाम के X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए गुरुग्राम पुलिस को टैग किया है।
इस बीच, गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बताया गया है कि वीडियो को जांचने के बाद कार मालिक और स्टंट करने वालों की पहचान की जाएगी। दोषियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें भारी चालान, गाड़ी जब्ती और लाइसेंस सस्पेंड शामिल हो सकता है।



