Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने कार से स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था। जिसमें कार चला रहे युवक समेत खिड़कियों पर लटके 3 युवक स्विफ्ट को गोल-गोल घुमा रहे थे। साथ ही डायलॉग चल रहा था- तू स्कूल की टॉपर, हम स्कूल के रेस्टिकेट बालक। पीछे हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का गाना नो फ्लूक भी बज रहा था। वायरल वीडियो थाना भौंडसी के क्षेत्र में सिग्नेचर ग्लोबल दक्षिण के पास एक्सप्रेस-वे का था।
सोशल मीडिया पर वीडियो संज्ञान में आने के उपरांत गाड़ी चालक द्वारा स्वयं और अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डालने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस थाना भौंडसी में 06.01.2026 को संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले तीनों आरोपियों को आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विवेक कुमार (उम्र-20 वर्ष) निवासी – चकलाजुदिन जिला गाजीपुर (उत्तर-प्रदेश), मोहमद सनम (उम्र-20 वर्ष) निवासी – सिहिमा खुर्द जिला समस्तीपुर (बिहार) और दुर्गेश (उम्र-23 वर्ष) निवासी – कमंडलपुर जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दुर्गेश की सरस्वती इंक्लेव गुरुग्राम में मोबाइल फोन की दुकान है और विवेक कुमार एवं मोहमद सनम 11वीं कक्षा तक पढ़ने के बाद कोई काम नहीं करते। ये तीनों सरस्वती इंक्लेव में किराए के कमरे में रहते हैं। आरोपियों ने अपने मकान मालिक से उसकी स्विफ्ट कार मांगकर उससे एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से स्टंटबाजी में प्रयोग की गई 1 कार (स्विफ्ट) भी बरामद की है। मामले की जांच जारी है।
गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि सड़क पर किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं स्टंटबाजी न करें। ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।



